/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/AfW1BsWBf82sVhNwAaLB.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब शिक्षकों को अंतर-जिला स्थानांतरण (Inter-District Transfer) के लिए तीन जिलों का विकल्प दिया जाएगा, जिससे उन्हें अपनी पोस्टिंग के संबंध में अधिक लचीलापन मिलेगा। सीएम नीतीश कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया है कि टीचर्स से उनकी पसंद के तीन जिलों की सूची ली जाएगी और उन्हीं में से किसी एक जिले में उनका स्थानांतरण किया जाएगा।
नई ट्रांसफर पॉलिसी में बड़े बदलाव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षकों के हित में यह निर्णय लिया गया है ताकि उन्हें अपने परिवार और कार्यस्थल के बीच बेहतर संतुलन बनाने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि अंतर-जिला स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षकों से तीन जिलों की प्राथमिकता ली जाएगी और उन्हीं में से किसी एक जिले में उनकी पोस्टिंग की जाएगी। जिला स्तर पर पदस्थापन की जिम्मेदारी जिला पदाधिकारी की समिति को दी गई है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि शिक्षकों को उनके पसंदीदा ब्लॉक या उसके नजदीकी क्षेत्र में नियुक्ति मिले।
म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए भी खुला पोर्टल
इससे पहले, बिहार सरकार ने शिक्षकों के म्यूचुअल ट्रांसफर (Mutual Transfer) के लिए ई-शिक्षा पोर्टल को फिर से खोला था। यह सुविधा उन शिक्षकों के लिए है जो पहले की ट्रांसफर प्रक्रिया में छूट गए थे या फिर पारिवारिक कारणों से स्थानांतरण नहीं करवा पाए थे। म्यूचुअल ट्रांसफर में दो शिक्षक आपसी सहमति से एक-दूसरे के जिलों में स्वैप कर सकते हैं, बशर्ते वे सभी शर्तों को पूरा करें।
शिक्षकों से CM नीतीश की अपील
सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस नई व्यवस्था को लेकर चिंतित न हों और बिहार के बच्चों की शिक्षा में अपना पूरा योगदान दें। उन्होंने कहा कि शिक्षकगण बच्चों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए मेरा आग्रह है कि वे अपना ध्यान शिक्षण कार्य पर केंद्रित रखें।
Bihar News 2025 Bihar News Hindi