Advertisment

बिहार में 1 लाख शिक्षक पदों पर भर्ती की तैयारी, सितंबर में BPSC जारी करेगा नोटिफिकेशन

बिहार सरकार सितंबर 2025 में कक्षा 1 से 12 तक 1 लाख शिक्षकों की भर्ती करेगी। BPSC द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जानें पात्रता, आरक्षण नियम और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी।

author-image
YBN Bihar Desk
BPSC
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 12 तक के लिए लगभग 1 लाख शिक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) सितंबर 2024 में इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा।

शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया के लिए जिलों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। अभी तक कक्षा 9 से 12 तक के लिए विभिन्न जिलों से करीब 25 हजार पदों की रिक्तियां प्राप्त हो चुकी हैं। विभाग द्वारा विषयवार रिक्तियों का आकलन किया जा रहा है। जिलों से रोस्टर के आधार पर पूरी जानकारी मिलते ही BPSC को अधिसूचना भेज दी जाएगी।

शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीआरई-3 (Teacher Recruitment Exam) के तहत चयनित शिक्षकों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी होगी। इसके बाद तबादले और नियुक्तियों के बाद बची खाली सीटों की गणना की जाएगी। इस प्रक्रिया में लगभग 20-25 दिनों का समय लग सकता है।

अगस्त में भेजी जाएगी BPSC को अधिसूचना

सूत्रों के मुताबिक, अगस्त 2024 के पहले सप्ताह तक BPSC को रोस्टर के आधार पर अधिसूचना भेज दी जाएगी। आयोग सितंबर में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा और अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए कम से कम 15 दिनों का समय दिया जाएगा। हालांकि, विधानसभा चुनावों को देखते हुए टीआरई-4 की पूरी प्रक्रिया इस साल पूरी हो पाएगी या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

Advertisment

महिलाओं के लिए विशेष आरक्षण

इस बार की भर्ती प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव यह है कि केवल बिहार की महिला अभ्यर्थियों को ही आरक्षण का लाभ मिलेगा। कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक पदों पर 50% और अन्य श्रेणियों में 35% सीटें राज्य की महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। शिक्षा विभाग ने यह निर्णय पिछले भर्ती चरणों में अन्य राज्यों की महिलाओं द्वारा आरक्षण का लाभ उठाए जाने की शिकायतों के बाद लिया है।

पिछले दो साल में 2.68 लाख शिक्षकों की नियुक्ति

बिहार सरकार ने पिछले दो वर्षों में शिक्षक भर्ती के तीन चरण पूरे किए हैं। इन चरणों में कुल 2 लाख 68 हजार 548 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। पहले चरण में 1 लाख 2 हजार 871, दूसरे चरण में 69 हजार 500 और तीसरे चरण में 51 हजार 389 शिक्षकों को नियुक्त किया गया था।

Bihar BPSC Bihar news
Advertisment
Advertisment