/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/nzE2n523Azu8TmijJ6QF.jpg)
Tejashwi
बिहार में विपक्ष की सबसे बड़ी मुहिम वोटर अधिकार यात्रा शुरू होने जा रही है और इसे लेकर राजनीति में नया उबाल देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सीधा हमला करते हुए कहा कि भाजपा लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रच रही है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और अगर भाजपा यहां लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश करेगी तो हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम हर लड़ाई लड़ेंगे और मतदाताओं के अधिकार की रक्षा करेंगे।
तेजस्वी यादव ने साफ किया कि इस यात्रा का उद्देश्य सिर्फ वोटर लिस्ट से नाम कटने के खिलाफ विरोध दर्ज कराना नहीं है, बल्कि जनता को जागरूक करना भी है कि उनका वोट किसी कीमत पर छीना नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हर बिहारी अपना वोट डाले, यह सुनिश्चित करने के लिए ही यह यात्रा निकाली जा रही है। हम मताधिकार की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे।
इस यात्रा का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसमें शामिल होने जा रहे हैं और लालू प्रसाद यादव खुद हरी झंडी दिखाकर इस मुहिम की शुरुआत करेंगे। 16 दिन तक चलने वाली यह यात्रा 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और बिहार के 23 जिलों से होकर गुजरेगी। इसे विपक्षी दलों की एकजुटता और आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों का अहम संकेत माना जा रहा है।
भाजपा जहां विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रही है, वहीं विपक्ष इसे लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई बता रहा है। बिहार की राजनीति में वोटर अधिकार यात्रा को एक बड़े आंदोलन का रूप दिया जा रहा है, जो आगामी चुनावों में सत्ता समीकरण बदलने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
तेजस्वी यादव के इस बयान ने यह भी साफ कर दिया है कि राजद और कांग्रेस मिलकर भाजपा-जेडीयू गठबंधन के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपना रहे हैं।