Advertisment

बिहार में युवा क्रांति की हुंकार: तेजस्वी यादव ने बापू सभागार से 2025 बदलाव का बिगुल फूंका

बिहार में युवा क्रांति का आगाज़, तेजस्वी यादव ने पटना के बापू सभागार में युवा छात्र संसद को संबोधित करते हुए NDA सरकार को हटाने और युवा सरकार बनाने की अपील की। जानिए उनके 7 बड़े वादे और चुनावी रणनीति।

author-image
YBN Bihar Desk
Tejashwi Yadav Bapu Sabhagar speech
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना के बापू सभागार में गुरुवार को आयोजित युवा छात्र संसद को संबोधित करते हुए बिहार के राजनीतिक भविष्य को लेकर जोरदार भाषण दिया। तेजस्वी ने इसे भाषण नहीं बल्कि "जयघोष" बताया — "जयघोष क्रांति का, संघर्ष का और युवाओं के सुनहरे कल का!"

Advertisment

तेजस्वी ने अपने संबोधन में बिहार के ऐतिहासिक गौरव का स्मरण करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि यह वही धरती है जहां चंद्रगुप्त ने साम्राज्य खड़ा किया, जहां बुद्ध ने ज्ञान फैलाया। अब आपकी बारी है — इतिहास फिर से लिखने की। 

भ्रष्टाचार और बेरोजगारी मुख्य निशाने पर

तेजस्वी यादव ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों में युवाओं को केवल धोखा मिला है। पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं। भाई-भतीजावाद फैला है। भ्रष्टाचार और रिजल्ट में देरी हुई है। उन्होंने सीधे सवाल दागे किक्या बिना सिफारिश कोई नौकरी मिलती है? क्या एग्जाम समय पर होते हैं?

Advertisment

तेजस्वी के 7 बड़े वादे: युवाओं के लिए सुनहरा एजेंडा

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच तेजस्वी ने युवाओं के लिए सात बड़े वादे किए।

  1. युवा आयोग का गठन

  2. डोमिसाइल नीति लागू करना

  3. सभी सरकारी फॉर्म की फीस माफ़

  4. परीक्षा केंद्र तक मुफ्त यात्रा सुविधा

  5. पेपर लीक पर Zero Tolerance नीति

  6. मिड-डे मील में रोज दूध और दो अंडे

  7. वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी और एजुकेशन सिटी का निर्माण

Advertisment

तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन हकीकत में आज बिहार की युवा पीढ़ी बेरोजगारी से जूझ रही है। नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रियों के रिश्तेदार बिना परीक्षा लेक्चरर बन रहे हैं और असल छात्र सड़कों पर हैं। कार्यक्रम के अंत में तेजस्वी ने युवाओं को एक प्रतीकात्मक कलम भेंट की और कहा कि पेंसिल से गलती मिटाई जा सकती है, लेकिन कलम से इतिहास लिखा जाता है। अब बिहार के युवा ही क्रांति की कहानी लिखेंगे।

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव खबर तेजस्वी यादव बयान तेजस्वी यादव भाषण
Advertisment
Advertisment