/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/terrorist-coming-in-india-bihar-through-nepal-2025-08-28-08-26-39.png)
बिहार में सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है। खुफिया इनपुट के बाद पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर में हाई अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, नेपाल के रास्ते पाकिस्तान के तीन आतंकी बिहार में घुस आए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इनका संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है और ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश में शामिल हो सकते हैं।
नेपाल से सटे जिलों में हाई अलर्ट
पुलिस मुख्यालय ने आतंकियों से संबंधित पासपोर्ट विवरण और अन्य अहम इनपुट सभी जिलों की पुलिस और खुफिया एजेंसियों को भेज दिए हैं। निर्देश दिए गए हैं कि राज्य की सीमाओं पर चौकसी और सख्त चेकिंग की जाए। खासकर नेपाल सीमा से सटे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है।
बताया जा रहा है कि आतंकी नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर बिहार में दाखिल हुए हैं। यही वजह है कि सीमावर्ती इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रेल स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें।
बिहार में आतंकियों की घुसपैठ की यह खबर ऐसे समय आई है जब राज्य चुनावी तैयारियों में व्यस्त है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की लोकेशन और मूवमेंट का पता लगाने में जुटी हैं। राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सभी जिलों की पुलिस अलर्ट मोड में है।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi