Advertisment

बिहार चुनाव में बड़ा ट्विस्ट! JDU ने चुनाव आयोग के सामने रखी 'सिंगल फेज' वोटिंग की ऐतिहासिक मांग, संजय झा बोले- 'बिहार अब तैयार है'

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ी खबर। JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की। जानें क्या है सिंगल फेज वोटिंग के फायदे और कैसे बिहार बनेगा देश के लिए मिसाल। पूरी खबर यहां पढ़ें।

author-image
YBN Bihar Desk
Sanjay Jha JDU in meeting with ECI

बिहार की सियासत में इन दिनों एक नया और दिलचस्प मुद्दा गर्माया हुआ है जिसने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने चुनाव आयोग के सामने एक ऐतिहासिक और साहसिक मांग रखी है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 एक ही चरण में संपन्न कराया जाए। संजय झा ने इस प्रस्ताव के पीछे राज्य की मजबूत पुलिस व्यवस्था और दुरुस्त प्रशासनिक तंत्र को प्रमुख आधार बताया है।

चुनाव आयोग से हुई बैठक के बाद संजय झा ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति अब पहले जैसी नहीं रही और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से दुरुस्त है, इसलिए अब पूरे राज्य में एक साथ और एक ही चरण में चुनाव कराना कोई मुश्किल काम नहीं है। एक चरण के चुनाव के पीछे जदयू की सोच साफ है कि इससे न केवल चुनावी खर्च में कमी आएगी बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर पड़ने वाले दबाव का समय भी कम होगा।

संजय झा ने चुनाव आयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि एसएआरएल जैसे कार्यों से मतदाता सूची में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और अब हर नागरिक का नाम सही तरीके से शामिल है। उन्होंने दावा किया कि एक अद्यतन और शुद्ध मतदाता सूची एकल-चरण चुनाव की सफलता की आधारशिला रखती है। उनका कहना था कि बिहार अगले चुनाव के बाद देश के लिए एक मिसाल पेश करेगा, जहां पारदर्शी मतदाता सूची और कुशल प्रबंधन के बल पर एक ही दिन में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संभव हो सकेगा।

सुरक्षा के पहलू पर जदयू के इस प्रस्ताव ने एक बहुत ही मजबूत रुख अपनाया है। संजय झा ने स्पष्ट किया कि एक चरण के चुनाव की सफलता के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि राज्य के हर मतदान केंद्र पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होना चाहिए और किसी भी मतदाता के मन में वोट डालते समय कोई डर या दबाव नहीं होना चाहिए।

Advertisment

 bihar election 2025 | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates

Bihar election 2025 updates Bihar Election 2025 News bihar election 2025
Advertisment
Advertisment