/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/eci-2025-09-06-01-13-25.jpg)
फाइल फोटो
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी अब निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है। निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्य में 2003 के बाद पहली बार गहन स्तर पर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कराकर वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण पूरा किया है। सूत्रों के मुताबिक, अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही एसआईआर वाली फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही बिहार देश का पहला राज्य होगा जिसने आयोग की इस प्रस्तावित राष्ट्रीय प्रक्रिया को सबसे पहले लागू किया।
चुनाव आयोग ने साफ किया है कि अंतिम वोटर सूची जारी होने के बाद आयोग की उच्च स्तरीय टीम विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने बिहार जाएगी। टीम का यह दौरा दो दिनों का होगा और माना जा रहा है कि इस दौरान आयोग प्रशासनिक अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ गहन समीक्षा करेगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और चुनाव आयुक्त विवेक जोशी की मौजूदगी इस प्रक्रिया को और भी अहम बना रही है। 3 अक्टूबर को तीनों आयुक्त दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में चुनाव पर्यवेक्षकों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक के बाद ही बिहार दौरे की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।
अब यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कब करेगा। आम तौर पर आयोग अंतिम वोटर सूची जारी होने और राज्य दौरे के बाद ही चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करता है। ऐसे में अटकलें हैं कि अक्टूबर के मध्य तक बिहार चुनाव 2025 की तारीखें सामने आ सकती हैं।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive