/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/voter-adhikar-yatra-munger-bhagalpur-2025-08-22-15-02-08.jpg)
बिहार की राजनीति इन दिनों वोटर अधिकार यात्रा को लेकर गरमाई हुई है। इंडिया गठबंधन की इस यात्रा को लेकर लगातार सियासी हलचल तेज हो रही है। यात्रा के दौरान राहुल गांधी समेत महागठबंधन के बड़े नेता अलग-अलग जिलों में जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं और माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन इस यात्रा का समापन कहां होगा, यह सवाल अब तक अनुत्तरित है।
1 सितंबर को होना है वोटर अधिकार यात्रा का समापन
तय ये था कि एक सितंबर को वोटर अधिकार यात्रा का समापन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होना था। यही जानकारी लगातार मीडिया और राजनीतिक गलियारों में तैर रही थी। लेकिन अब तक जिला प्रशासन ने गांधी मैदान आवंटित नहीं किया है। इस वजह से यात्रा के समापन को लेकर संशय बना हुआ है और इंडिया गठबंधन की रणनीति पर भी सवाल उठ रहे हैं।
स्थिति यह है कि यदि गांधी मैदान की अनुमति नहीं मिली तो इंडिया गठबंधन को अपना प्लान बदलना पड़ सकता है। गठबंधन से जुड़े नेताओं के बीच इस पर लगातार चर्चा हो रही है लेकिन कोई भी खुलकर आगे नहीं आ रहा है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि गांधी मैदान की जगह अब राजधानी पटना की सड़कों पर मार्च आयोजित किया जा सकता है। यह मार्च गांधी मैदान से लेकर हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर चौक तक निकाला जा सकता है। इसके साथ ही संभावना यह भी है कि समापन के लिए बापू सभागार की बुकिंग कराई जा सकती है।