/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/rahul-gandhi-bihar-yatra-2-2025-08-19-17-31-56.jpg)
बिहार की राजनीति में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा जहां एक तरफ भाजपा और चुनाव आयोग पर हमलों से चर्चा में है, वहीं मंगलवार को इस यात्रा में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नवादा में भीड़ के बीच अफरातफरी मच गई जब राहुल गांधी के काफिले की गाड़ी के नीचे अचानक एक पुलिस जवान आ गया। गाड़ी वक्त रहते रोक दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया, लेकिन जवान के पैर में चोट लग गई।
घायल जवान की स्थिति खतरे से बाहर
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और जवान को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला। वहां मौजूद लोग यह देख दंग रह गए कि चंद सेकंड की देरी किसी गंभीर घटना का रूप ले सकती थी। हालांकि राहत की बात यह रही कि घायल जवान की स्थिति गंभीर नहीं है।
इस बीच राहुल गांधी ने न केवल खुद घायल पुलिसकर्मी का हालचाल पूछा बल्कि पानी की बोतल भी दी और उसे अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोग राहुल गांधी की इस संवेदनशीलता की सराहना कर रहे हैं तो कुछ सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठा रहे हैं।