/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/rahul-gandhi-tejashwi-yadav-voter-adhikar-yatra-1-september-2025-2025-09-01-13-04-28.jpg)
पटना की सियासी फिज़ा सोमवार को पूरी तरह बदल गई जब महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का अंतिम पड़ाव गांधी मैदान से शुरू होकर अंबेडकर प्रतिमा तक पहुंचा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुली जीप पर सवार होकर समर्थकों के साथ निकले और उनके साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और वामदलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इस यात्रा को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर सीधा राजनीतिक दबाव बनाने का संदेश दिया है।
सड़कें हुई जाम, हर जगह महागठबंधन के दलों के झंडे
गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुई यह पदयात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ी, भीड़ का आकार और जोश दोनों बढ़ते गए। गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा तक हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ा। एमपी रोड, जेपी गोलंबर और महाराणा प्रताप गोलंबर होते हुए यात्रा एसपी वर्मा रोड तक पहुंची। इस दौरान सड़कें पूरी तरह जाम हो गईं और इलाके में सिर्फ नारों और झंडों का माहौल दिखा।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी इस यात्रा के केंद्र में रही। हालांकि मंचन और मार्च दोनों में राहुल गांधी ने लीड संभाला और तेजस्वी यादव उनके साथ दिखे। इस दृश्य को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या महागठबंधन में राहुल की भूमिका और बड़ी होने वाली है।
चुनाव आयोग की साख खत्म : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने यात्रा के दौरान कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की साख खत्म हो चुकी है और अब जनता इनसे हिसाब लेने के लिए तैयार है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता विपक्ष के साथ खड़ी है और आने वाले चुनाव में एनडीए को कड़ा सबक सिखाएगी। राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने भी इस यात्रा को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का प्रतीक बताया।
विशेष बात यह रही कि इस यात्रा ने महागठबंधन की एकजुटता को जनता के सामने पेश किया। भारी जनसैलाब के बीच निकला यह मार्च न सिर्फ पटना की सड़कों को ठहराने वाला साबित हुआ, बल्कि यह संदेश भी छोड़ गया कि बिहार की राजनीति आने वाले महीनों में और गरमाने वाली है। विपक्षी ताकतों का यह प्रदर्शन सीधे तौर पर एनडीए की चिंता बढ़ाने वाला है। अब सबकी नजरें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा की अगली चाल पर टिकी हैं।
Bihar news | Voter Adhikar Yatra | rahul gandhi | Tejashwi Yadav
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)