/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/tejashwi-yadav-voter-adhikar-yatra-1-2025-08-21-14-20-17.jpg)
बिहार में विधानसभा चुनावी माहौल तेजी पकड़ रहा है और इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की “वोटर अधिकार यात्रा” लगातार राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। गुरुवार को यह यात्रा शेखपुरा पहुंची, जहां हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रैली में सबसे ज्यादा भीड़ वीआईपी पार्टी के समर्थकों की रही, जिसने कार्यक्रम के माहौल को और भी ऊर्जावान बना दिया। लेकिन भारी भीड़ और गर्मी के बीच रैली में अफरातफरी जैसे हालात बन गए और दो अलग-अलग हादसे सामने आए।
सुरक्षा व्यवस्था संभालने के दौरान हादसा
पहला हादसा उस वक्त हुआ जब चांदनी चौक पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे तेजस्वी यादव के अंगरक्षक शंभू सिंह अचानक गिर पड़े और उनका पैर टूट गया। उन्हें तुरंत शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
दूसरा हादसा भी सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा रहा। भीषण गर्मी और भीड़ के दबाव के बीच जमुई में प्रशिक्षण ले रहे नए पुलिसकर्मी प्रिंस कुमार अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। प्रिंस, भागलपुर निवासी जयप्रकाश मंडल के पुत्र हैं और हाल ही में प्रशिक्षण के दौरान उन्हें ड्यूटी पर बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि लगातार गर्मी और थकान की वजह से उन्हें चक्कर आ गया और वे गिर पड़े। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
तेजस्वी यादव की यह यात्रा राज्य के विभिन्न जिलों में लोगों की नाराजगी और असंतोष को भुनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बार-बार हो रहे हादसे अब खुद इस अभियान की सुर्खियों का हिस्सा बनने लगे हैं।
Voter Adhikar Yatra