/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/sir-blo-begusarai-bihar-elecion-voter-list-2025-07-16-10-31-33.jpg)
बिहार में मतदाता सूची (Voter List) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) के तहत 52 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने का फैसला किया है। इनमें वे मतदाता शामिल हैं जो या तो मृत घोषित किए गए हैं, दूसरे राज्य या जिले में शिफ्ट हो चुके हैं या फिर एक से अधिक जगहों पर रजिस्टर्ड हैं।
चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बिहार की वोटर लिस्ट से कुल 52.30 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे। इनमें से 18.66 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिन्हें मृत घोषित किया गया है। जबकि 26.10 लाख मतदाता दूसरे राज्य या जिले में स्थानांतरित हो चुके हैं। वहीं 7.50 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जिनका नाम एक से अधिक जगहों पर रजिस्टर्ड है। इसके अलावा 11,484 मतदाताओं का कोई पता नहीं लगाया जा सका है।
आपको बता दें कि बिहार में मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और सटीक बनाने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत, सभी पात्र मतदाताओं को 1 अगस्त 2025 तक जारी होने वाली मसौदा मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। इस प्रक्रिया में 1 लाख बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs), 4 लाख स्वयंसेवक और 1.5 लाख बीएलए (Booth Level Agents) लगातार काम कर रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए।
राज्य के सभी 12 प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव आयोग ने बैठकें की हैं। उन्हें 21.36 लाख ऐसे मतदाताओं की सूची सौंपी गई है, जिन्होंने अभी तक अपना गणना प्रपत्र (Enumeration Form) जमा नहीं किया है।