/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/sir-blo-begusarai-bihar-elecion-voter-list-2025-07-16-10-31-33.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । चुनाव आयोग द्वारा जारी बिहार की नवीनतम मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं। स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के तहत तैयार इस ड्राफ्ट रोल में कुल 65 लाख मतदाताओं को सूची से हटाया गया है। यहां प्रस्तुत है पूरी जिलेवार सूची:
इन जिलों से हटाए गए सर्वाधिक मतदाता:
पटना - 3,95,500 मतदाता
मधुबनी - 3,52,545 मतदाता
पूर्वी चंपारण - 3,16,793 मतदाता
गोपालगंज - 3,10,363 मतदाता
समस्तीपुर - 2,83,955 मतदाता
मुजफ्फरपुर - 2,82,845 मतदाता
सारण - 2,73,223 मतदाता
गया - 2,45,663 मतदाता
वैशाली - 2,25,953 मतदाता
दरभंगा - 2,03,315 मतदाता
इन जिलों से हटाए गए सबसे कम मतदाता:
शेखपुरा - 26,256 मतदाता
शिवहर - 28,166 मतदाता
अरवल - 30,180 मतदाता
लखीसराय - 48,824 मतदाता
जहानाबाद - 53,089 मतदाता
कैमूर - 73,940 मतदाता
मुंगेर - 74,916 मतदाता
खगड़िया - 79,551 मतदाता
बक्सर - 87,645 मतदाता
जमुई - 91,882 मतदाता
सीमांचल क्षेत्र के जिलों में इतने मतदाता हटे
मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र के जिलों में भी मतदाता सूची में भारी बदलाव देखने को मिला है।
पूर्णिया - 2,73,920 मतदाता
अररिया - 1,58,072 मतदाता
किशनगंज - 1,45,668 मतदाता
कटिहार - 1,84,254 मतदाता
चुनाव आयोग के अनुसार, इनमें से 22 लाख मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, 7 लाख से अधिक एक से ज्यादा जगहों पर रजिस्टर्ड पाए गए, जबकि 36 लाख मतदाता या तो स्थायी रूप से पलायन कर चुके हैं या फिर उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
Bihar SIR News