Advertisment

Bihar Weather Alert: अगले 48 घंटे 17 जिलों पर खतरे की घंटी, गर्मी और उमस के बीच बारिश की चेतावनी

बिहार मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। पटना समेत 17 जिलों में बारिश और तेज हवा की संभावना जताई गई है, लेकिन उमस और गर्मी से राहत फिलहाल मुश्किल।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Weather

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए राज्य के 17 जिलों में अलर्ट जारी किया है। पटना, नालंदा, वैशाली, भोजपुर, अरवल, रोहतास, जहानाबाद, सारण, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, गया, औरंगाबाद, बक्सर, नवादा और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, कई जगहों पर मेघ गर्जन और 50 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

राजधानी पटना में शनिवार को सुबह धूप और उमस से लोग परेशान दिखे, लेकिन शाम को हल्की बारिश ने राहत दी। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश होने के बावजूद गर्मी और उमस की स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रह सकती है। इसका कारण है सामान्य से अधिक तापमान का बना रहना।

पिछले 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में तेज बारिश हुई है। अरवल, रोहतास, खगड़िया, सारण और नालंदा जिलों में भारी पानी गिरा, जिससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। वहीं पटना और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई, लेकिन यह इतनी प्रभावी नहीं रही कि उमस को पूरी तरह खत्म कर सके।

IMD की मानें तो 28 सितंबर तक बिहार के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं का असर दिखेगा। किसानों को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान अपने फसल को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी एहतियात बरतें। विशेष रूप से धान की खेती वाले क्षेत्रों में पानी का सही प्रबंधन करना बेहद जरूरी होगा।

Advertisment

इस बीच मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून अब अपने आखिरी चरण में है, ऐसे में बारिश की तीव्रता कम होने लगी है। लेकिन सितंबर के अंतिम सप्ताह में बीच-बीच में ऐसी हलचलें देखने को मिलेंगी। यही वजह है कि राज्य के कई हिस्सों में दिन का तापमान बढ़ा हुआ है और शाम को हल्की बारिश थोड़ी राहत दिला रही है।

Bihar Weather | Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive | bihar news live today

bihar news live today bihar newslive Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news Bihar Weather
Advertisment
Advertisment