/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/dusshehra-me-barish-bihar-weather-2025-10-02-13-15-07.png)
बिहार में त्योहारों के मौसम में मौसम ने करवट ले ली है। दशहरा के शुभ अवसर पर भी राज्यवासियों को भीगते हुए त्योहार मनाने की तैयारी करनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने बिहार के 35 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए आगामी चार से पांच दिनों तक लगातार बारिश की चेतावनी दी है।
बुधवार रात से शुरू हुई इस बारिश ने गुरुवार सुबह तक कई जिलों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बेतिया, नालंदा और पटना समेत कई जिलों में सुबह से ही मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। औरंगाबाद में तो इतनी तेज बारिश हुई कि शहर के कई इलाकों में जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। दरभंगा और समस्तीपुर जैसे जिलों में स्थिति और भी चिंताजनक है जहां दुर्गा पूजा के पंडालों के अंदर तक पानी भर गया है।
मौसम विभाग के नवीनतम अपडेट के अनुसार, भागलपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, गोपालगंज, सीवान सहित कुल 35 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट का अर्थ है कि इन जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ झोंकेदार हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। इनमें खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, बांका और सुपौल जिले शामिल हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान मौसम की जो स्थिति देखने को मिली, वह काफी चिंताजनक रही। बुधवार को पटना, भागलपुर, गया समेत 18 जिलों में हुई तेज बारिश ने सुपौल और नालंदा जैसे जिलों में जलभराव की गंभीर समस्या पैदा कर दी। इसके चलते लोगों की दैनिक आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई और कुछ इलाकों में तो आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं ने जानलेवा साबित होते हुए कई लोगों की जान ले ली।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | Bihar News Today | Bihar Weather