/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/prem-kumar-bihar-vidhansabha-adhyaksh-2025-12-02-12-58-27.jpg)
बिहार विधानसभा में मंगलवार को बीजेपी के वरिष्ठ विधायक डॉ. प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से सदन का अध्यक्ष चुना गया। डॉ. प्रेम कुमार के चुनाव के बाद तेजस्वी यादव ने सदन में बोलते हुए कहा कि वे अपने दल, राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, महागठबंधन और बिहार की जनता की ओर से उन्हें बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष उस धरती से आते हैं जो ज्ञान और मोक्ष का केंद्र रही है, भगवान विष्णु और महात्मा बुद्ध की पवित्र भूमि। तेजस्वी ने इस सांस्कृतिक विरासत का जिक्र कर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम करने की शुभकामनाएं दीं।
नेता प्रतिपक्ष ने उम्मीद जताई कि विधानसभा अध्यक्ष सत्ता और विपक्ष दोनों को समान महत्व देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक जीवन में डॉ. प्रेम कुमार का लंबा अनुभव उन्हें इस जिम्मेदारी को निभाने में मदद करेगा। उन्होंने याद दिलाया कि डॉ. प्रेम कुमार ने मंत्री से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक, हर भूमिका में जनता की आवाज को मजबूती से उठाया है।
तेजस्वी ने आगे कहा कि स्पीकर पद एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और पूरा सदन भरोसा रखता है कि वे किसी को निराश नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सदन के सदस्यों की भी जिम्मेदारी है कि वे अध्यक्ष को निराश होने का अवसर न दें। तेजस्वी ने आश्वासन दिया कि जब भी जरूरत होगी, विपक्ष अध्यक्ष के साथ खड़ा रहेगा।
अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने संसदीय परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि विपक्ष भी सरकार का ही एक अंग माना जाता है। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एक ही मकसद से सदन में आए हैं कि बिहार को एक प्रगतिशील राज्य बनाया जाए। उन्होंने बेरोजगारी, गरीबी और पलायन जैसी चुनौतियों को मिलकर खत्म करने की बात कही।
तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि विपक्ष की भूमिका सरकार को उसकी गलतियों पर सच दिखाने की होती है। उनका कहना था कि विपक्ष का किसी से व्यक्तिगत विरोध नहीं होता, बल्कि वह व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम करता है। उन्होंने आग्रह किया कि सत्ता पक्ष से अधिक ध्यान विपक्ष पर दिया जाए ताकि सरकार को सही दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।
Prem Kumar | Prem Kumar BJP | Bihar Vidhansabha
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)