/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/bima-bharti-awdhesh-mandal-2025-07-04-07-10-44.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।RJD की प्रदेश उपाध्यक्ष और रूपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। उनकी सौतन गुड़िया मंडल ने उन पर मारपीट, धमकी और जबरदस्ती मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए पूर्णिया के भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है, जब बीमा भारती अपने समर्थकों के साथ गुड़िया के आवास पर पहुंची थीं।
गाड़ी की चाभी मांगने पर विवाद
गुड़िया मंडल के शिकायत पत्र के अनुसार, बीमा भारती अपने सहयोगियों संजय, पंकज और बिजली के साथ उनके घर पहुंचीं और गाड़ी की चाबी मांगने लगीं। चाबी गुड़िया के पति अवधेश मंडल के पास होने की बात कहने पर बीमा भारती ने उन्हें और अवधेश को जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि बीमा के साथियों ने गुड़िया का मोबाइल फोन भी जबरन छीन लिया।
बीमा भारती ने दिया जवाब, कहा – "साजिश"
इस मामले में बीमा भारती ने सफाई देते हुए कहा कि यह आरोप पूरी तरह झूठे हैं और उनके खिलाफ एक साजिश रची जा रही है। उन्होंने दावा किया कि घटनास्थल पर भवानीपुर थाने के अवर निरीक्षक मनोज कुमार मौजूद थे, जो पूरे प्रकरण को जानते हैं।
पहले भी हो चुका है विवाद
यह पहली बार नहीं है जब बीमा भारती और गुड़िया मंडल के बीच तनाव की खबर सामने आई है। इससे पहले फरवरी 2024 में, जब बीमा भारती के घर चोरी हुई थी, तब गुड़िया ने उन पर और उनके भाई अशोक मंडल पर ही चोरी का आरोप लगाया था। गुड़िया ने तब पुलिस को बताया था कि बीमा भारती उनकी हत्या की साजिश रच रही हैं और चोरी का मामला भी उन्हीं के इशारे पर अंजाम दिया गया था।