/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/nlRCS4QEI08bMtdfBeDH.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
बिहार सरकार में मंत्री और BJP विधायक कृष्ण नंदन पासवान एक विवादित ऑडियो लीक होने के बाद चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस ऑडियो में पासवान को भद्दी गालियां देते हुए सुना जा सकता है। विपक्ष ने इस मामले को भुनाते हुए BJP के "अनुशासन" पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
एक वायरल ऑडियो में पासवान को किसी व्यक्ति से तल्ख बहस करते हुए सुना जा सकता है। बातचीत के दौरान मां-बहन की गाली और अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ है। मामला समुदाय भवन निर्माण को लेकर हुए विवाद से जुड़ा हुआ है। ऑडियो में दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज का आदान-प्रदान साफ सुनाई दे रहा है।
जब मीडिया ने पासवान से इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने इसे "फर्जी" बताते हुए कहा कि यह फेक ऑडियो है। मैं इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करता।
Advertisment