Advertisment

पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, तेजस्वी बोले: "सरकार बदलना तय है"

बिहार की राजधानी पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को "निकम्मी और नकारा" बताते हुए सरकार बदलने की अपील की।

author-image
YBN Bihar Desk
Tejashwi Yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को BPSC TRE-3 सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे थे। इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है, और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया है।

Advertisment

प्रदर्शन और लाठीचार्ज: क्या हुआ?

सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में BPSC अभ्यर्थी पटना में जुटे थे। उनका आरोप है कि वे पिछले चार महीनों से TRE-3 सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार न सुन रही है और न देख रही है। 
अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग किया। इस दौरान कई अभ्यर्थियों को लाठियों से पीटा गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

तेजस्वी यादव का तीखा हमला

Advertisment

तेजस्वी यादव ने X (पूर्व ट्विटर) पर लाठीचार्ज का वीडियो पोस्ट करते हुए लिख कि "इस बार सरकार को बदलना है। NDA की 20 वर्षों की निकम्मी, आवारा और नकारा सरकार को हटाना तय है।" उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती है। लेकिन छात्रों, युवाओं और बेरोजगारों पर जब चाहा लाठियां बरसा देती है। लोकतांत्रिक तरीकों से अपनी मांग रखने वाले युवाओं की बर्बर पिटाई सरकार का मुख्य शौक बन चुका है।

क्या है BPSC TRE-3 सप्लीमेंट्री रिजल्ट विवाद?

TRE-3 (Teacher Recruitment Exam) के कई अभ्यर्थियों का आरोप है कि रिजल्ट में पारदर्शिता नहीं है, और कई योग्य छात्रों का नाम सूची से गायब है। अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं, ताकि वंचित छात्रों को भी मौका मिल सके।

Tejashwi Yadav Bihar news latest bihar news बिहार न्यूज़ लाइव तेजस्वी यादव tejashwi Bihar News Today Bihar Leader Tejashwi Bihar News Hindi BPSC
Advertisment
Advertisment