Advertisment

Bihar’s Braveheart: शहीद इम्तियाज को पटना एयरपोर्ट पर राजकीय सम्मान, अंतिम विदाई में उमड़ा देशभक्ति का जज़्बा

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए बीएसएफ जवान मोहम्मद इम्तियाज को पटना एयरपोर्ट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। तेजस्वी यादव समेत कई नेता हुए शामिल।

author-image
YBN Bihar Desk
BSF Shaheed Imtiyaz

पटना/छपराजम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में आतंकियों की गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना एयरपोर्ट पर अंतिम विदाई दी गई। छपरा के निवासी इम्तियाज ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए बलिदान दिया, और उनके अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग पहुंचे।

इम्तियाज के पार्थिव शरीर के पहुंचते ही पटना एयरपोर्ट पर शोक और गर्व का अनूठा माहौल बन गया। बिहार सरकार की ओर से मंत्री श्रवण कुमार और नितिन नवीन, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि "इम्तियाज जी की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने देश के लिए प्राण न्योछावर किए, वे हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे।"

छपरा का लाल बना देश का अभिमान

छपरा के रहने वाले शहीद मोहम्मद इम्तियाज की शहादत पर पूरे गांव में शोक और गर्व की लहर है। गांववालों ने बताया कि इम्तियाज बचपन से ही देशसेवा का सपना देखते थे। उनके परिजनों की आंखें नम थीं लेकिन चेहरों पर गर्व भी साफ झलक रहा था।

Advertisment

शनिवार को पाकिस्तान की ओर से की गई सीमा पार गोलाबारी में ड्यूटी पर तैनात इम्तियाज शहीद हो गए थे। बीएसएफ ने इस बलिदान को सलाम करते हुए कहा कि वे देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

श्रद्धांजलि सभा में मौजूद अधिकारियों और नेताओं ने यह स्पष्ट किया कि इम्तियाज जैसे वीरों की वजह से ही देश सुरक्षित है। बिहार सरकार ने कहा कि शहीद के परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी।

latest bihar news Bihar News Today Bihar News Hindi Bihar news
Advertisment
Advertisment