/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/lalan-singh-2025-08-04-13-09-36.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने Bihar में SIR को लेकर हो रहे विरोध पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे चुनाव प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा चाहते हैं। उनका कहना है कि चुनाव आयोग का यह फैसला पूरी तरह संविधान सम्मत है और देश की मतदाता सूची को धर्म, जाति और अवैध घुसपैठ से बचाता है।
ललन सिंह ने कहा- संविधान में केवल नागरिकों को ही मतदान का अधिकार
ललन सिंह ने अपने बयान में जोर देकर कहा कि भारतीय संविधान स्पष्ट करता है कि केवल इस देश का नागरिक ही मतदाता हो सकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी और देश में गैर-नागरिकों को वोटिंग का अधिकार दिया जाता है? उनके अनुसार, SIR के विरोधी देश की चुनावी प्रणाली को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने चुनाव आयोग के निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि यह देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि जो लोग अवैध तरीके से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना चाहते हैं, वे देश की सुरक्षा और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें नागरिकता प्रमाण को अनिवार्य बनाया गया है। इसके विरोध में कुछ राजनीतिक दलों और संगठनों ने आरोप लगाया है कि इससे लाखों लोगों के वोटिंग अधिकार छिन जाएंगे।