Advertisment

चंदन मिश्रा मर्डर: 14 कट्ठा जमीन विवाद से जुड़ा सफेदपोश का नाम, पुलिस जांच तेज

चंदन हत्याकांड में नया मोड़! 14 कट्ठा जमीन विवाद से जुड़ा सफेदपोश का नाम सामने आया। पुलिस जांच में क्या मिला? पढ़ें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Chandan Mishra Murder Patna Bihar

कुख्यात चंदन मिश्रा हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस मामले में एक सफेदपोश व्यक्ति का नाम सामने आया है, जो गोलंबर के पास 14 कट्ठा जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है। इस जमीन की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी जा रही है, और यही विवाद चंदन की हत्या का प्रमुख कारण बन सकता है।

पैरोल से निकलने के बाद चंदन की गतिविधियां

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदन मिश्रा पैरोल पर रिहा होने के बाद लगातार औद्योगिक थाने का चक्कर लगाता था। इस दौरान वह जमीन से जुड़े मामलों में दखल देने लगा था। खासकर गोलंबर के पास 14 कट्ठा जमीन के मामले में उसकी गहरी दिलचस्पी थी। पुलिस को शक है कि इसी जमीन को लेकर हुए विवाद ने उसकी जान ले ली।

बलंबत सिंह और सफेदपोश का कनेक्शन

Advertisment

जांच में यह भी पता चला है कि बक्सर के बलंबत सिंह का भी इस जमीन से संबंध था, जिसका नाम हत्याकांड में उछला है। साथ ही, एक हाई प्रोफाइल व्यक्ति के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी भूमिका अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि वह हर संभव कोण से जांच कर रही है और जल्द ही पूरा मामला सामने आएगा।

हत्यारों ने किया था नशे का सेवन

इससे पहले, पारस अस्पताल में चंदन की हत्या करने वाले अपराधियों ने एक रात पहले भारी मात्रा में नशा किया था। सुबह होते ही वे अस्पताल पहुंचे और गैंग लीडर तौसीफ के इशारे पर चंदन को गोलियों से भून दिया।

Advertisment

इस मामले में एक और नाम शेरू का सामने आया है, जो एक बड़े सोना लुटेरा गिरोह का करीबी है। बेउर जेल में बंदी के दौरान ही उसकी इस गिरोह से दोस्ती हो गई थी और बाद में उसने कई बार उनकी मदद भी की।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे हर संभव सुराग की तलाश में जुटे हुए हैं। जमीन विवाद, गैंगवार और सफेदपोशों के संभावित कनेक्शन को लेकर गहन पड़ताल चल रही है। अगले कुछ दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Patna News चंदन मिश्रा मर्डर
Advertisment
Advertisment