/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/chirag-paswan-bihar-election-2025-4-2025-06-30-15-26-20.jpg)
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा चेहरा चिराग पासवान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी "टाइगर मिराज इदरीसी" नामक संदिग्ध अकाउंट से दी गई है, जिसने एक महिला पत्रकार के पोस्ट पर कमेंट करते हुए चिराग को जान से मारने की बात कही।
यह धमकी सीधे तौर पर 20 जुलाई तक चिराग पासवान को बम से उड़ाने की बात कहती है, जिसने न केवल उनके समर्थकों को स्तब्ध किया है बल्कि बिहार की राजनीति में भी उथल-पुथल मचा दी है। इस घटना की सूचना मिलते ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला अब पुलिस की गंभीर जांच के दायरे में आ गया है और साइबर अपराध शाखा इस धमकी के डिजिटल सुराग खंगाल रही है।
इस घटना को एक राजनीतिक षड्यंत्र के रूप में भी देखा जा रहा है, क्योंकि हाल ही में चिराग पासवान ने छपरा की एक रैली में एलान किया था कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया था कि वो खुद भी चुनावी मैदान में उतरेंगे।