/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/chirag-paswan-2025-07-19-22-51-36.jpg)
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJPR) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुंगेर में आयोजित पार्टी की 'नव संकल्प रैली' के दौरान एक चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें बम से उड़ाने की साजिश रची जा रही है, ताकि 'बिहारी फर्स्ट, बिहार फर्स्ट' के एजेंडे को खत्म किया जा सके।
"मैं शेर का बेटा हूँ, किसी से नहीं डरता" – चिराग पासवान
रैली को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पहले मेरे परिवार को तोड़ा गया, फिर मेरी पार्टी को निशाना बनाया गया, और अब मुझे बम से उड़ाने की साजिश रची जा रही है। लेकिन मैं रामविलास पासवान का बेटा हूँ, शेर का बच्चा हूँ। मैं न झुकने वाला हूँ, न टूटने वाला हूँ, और न ही किसी से डरने वाला हूँ।
उन्होंने आगे कहा कि यह साजिश उन लोगों की है जो बिहार को जाति और धर्म के नाम पर बाँटकर राजनीति करना चाहते हैं। विपक्ष जानता है कि अगर बिहार एकजुट हो गया, तो न सिर्फ यह राज्य, बल्कि पूरा देश नई दिशा में आगे बढ़ेगा। इसलिए वे मुझे रास्ते से हटाना चाहते हैं।
इससे पहले, सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले की जांच पहले से ही चल रही है, लेकिन चिराग ने इसे एक बड़े राजनीतिक षड्यंत्र से जोड़ा है।
राजद पर सीधा हमला, '1990 का नेतृत्व बिहार के पिछड़ेपन का कारण'
चिराग पासवान ने रैली में RJD पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 1990 के दशक में गलत नेतृत्व के कारण बिहार आज भी विकास की दौड़ में पीछे है। जिन्होंने सत्ता में रहकर कुछ नहीं किया, आज वही लोग जाति और धर्म के नाम पर बिहारियों को बाँट रहे हैं।
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि बिहार को फिर से विकास की राह पर लाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। आज भी बिहार के लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। क्या हम चाहते हैं कि हमारी अगली पीढ़ी भी अपनी पहचान के लिए संघर्ष करती रहे?
इस रैली में जमुई से सांसद और चिराग के जीजा अरुण भारती, समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। LJP की यह रैली बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पार्टी के संगठनात्मक प्रचार का हिस्सा मानी जा रही है।