/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/2vjSVJaPDKdFzEANU4LL.jpg)
छत्तीसगढ़, वाईबीएन डेस्क | लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्र की मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान अब केंद्र के बाद राज्य की राजनीति में खुद को आजमाना चाहते हैं। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, इसको लेकर अटकले तेज हो गई है। सोमवार, 2 जून को चिराग पासवान छत्तीसगढ़ पहुंचे वहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा मैं खुद को लंबे समय तक केंद्रीय राजनीति में नहीं देखता। इसके साथ ही उन्होंने जनता के सामने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर स्थिती को साफ कर दी।
Raipur, Chhattisgarh: Union Minister Chirag Paswan says, "I have said that I don't see myself in central politics for too long. The reason I entered politics has always been Bihar and the people of Bihar. My vision is 'Bihar First, Bihari First.' I want my state to stand on par… pic.twitter.com/NBRZ0MnIRS
— IANS (@ians_india) June 2, 2025
'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का विजन
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "मैंने कहा है कि मैं खुद को लंबे समय तक केंद्रीय राजनीति में नहीं देखता। राजनीति में आने का कारण हमेशा बिहार और बिहार के लोग रहे हैं। मेरा विजन 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' है। मैं चाहता हूं कि मेरा राज्य विकसित राज्यों के बराबर खड़ा हो। तीसरी बार सांसद बनने के बाद मुझे लगता है कि दिल्ली में रहकर यह संभव नहीं हो सकता।"
पार्टी अभी भी मूल्यांकन कर रही
चिराग ने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि मैंने पार्टी के सामने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि मैं अब जल्द बिहार वापस जाना चाहता हूं। मेरी पार्टी अभी भी मूल्यांकन कर रही है कि क्या मेरे अभी विधानसभा चुनाव लड़ने से पार्टी को फायदा होगा या नहीं। बात दें, बीते दिनों लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJP) की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि चिराग पासवान को यह चुनाव लड़ना चाहिए। माना जा रहा है कि चिराह पटना, दानापुर या हाजीपुर में से किसी एक सीट पर उतर सकते हैं।