Advertisment

न्याय के लिए गरजे चिराग पासवान, नीतीश को लिखा कड़ा पत्र

बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या पर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर PMCH की घोर लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

author-image
YBN Bihar Desk
Chirag Paswan (4)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुजफ्फरपुर जिले में 9 वर्षीय दलित बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और फिर हत्या की कोशिश ने न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार किया है, बल्कि बिहार की प्रशासनिक और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी संदर्भ में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो पन्नों का सख्त लहजे वाला पत्र लिखा है।

इस पत्र में उन्होंने घटना की नृशंसता के साथ-साथ PMCH अस्पताल की लापरवाही को भी रेखांकित किया है। चिराग ने इसे सिर्फ एक मासूम की मौत नहीं, बल्कि शासन और समाज की सामूहिक विफलता करार दिया है।

क्या लिखा है चिराग पासवान ने?

चिराग पासवान ने अपने पत्र में स्पष्ट शब्दों में लिखा कि "यह हृदयविदारक घटना न केवल एक मासूम जीवन की बर्बर हत्या है, बल्कि हमारे राज्य की कानूनी व्यवस्था, सामाजिक चेतना और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की गहरी विफलता को भी उजागर करती है।"

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने 6 दिन तक जीवन के लिए संघर्ष किया, लेकिन जब उसे पटना के PMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही ने उसकी जान ले ली।

Advertisment

PMCH पर भी गिरी गाज: डॉक्टरों पर गंभीर आरोप

पत्र में चिराग ने आरोप लगाया कि PMCH अस्पताल के डॉक्टरों और प्रशासनिक स्टाफ ने बच्ची को आवश्यक चिकित्सा सुविधा देने के बजाय इलाज में घोर लापरवाही बरती। पीड़िता को घंटों स्ट्रेचर पर तड़पता छोड़ दिया गया और समय रहते इलाज नहीं मिला।

तीन प्रमुख मांगें:

  1. सभी बलात्कारियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उन्हें कठोरतम सजा दी जाए।

  2. PMCH अस्पताल प्रशासन, डॉक्टरों और स्टाफ की न्यायिक जांच हो।

  3. इलाज में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाए।

Bihar news chirag paswan chirag paswan breaking Bihar News Today chirag paswan news Bihar News Hindi Chirag Paswan Latest Speech bihar news live hindi bihar news live today bihar news live aaj ka Bihar news 2025 chirag paswan bihar
Advertisment
Advertisment