/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/chirag-paswan-bihar-2025-07-23-13-22-09.jpg)
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) प्रमुख चिराग पासवान ने बुधवार को विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। विशेष गहन समीक्षा (SIR) प्रक्रिया को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को हार का बहाना ढूंढने की आदत हो गई है। चिराग पासवान ने कहा कि पहले ये लोग EVM को कोसते थे, अब वोटर लिस्ट को बहाना बना रहे हैं। सच तो यह है कि इन्हें पता है कि चुनाव नहीं जीत पाएंगे, इसलिए शोर मचा रहे हैं।
"चुनाव आयोग के पास शिकायत लेकर गए थे ये लोग"
चिराग पासवान ने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि विपक्ष चाहता क्या है...लोकसभा चुनाव के बाद यही लोग चुनाव आयोग के पास शिकायत करने गए थे कि वोटर लिस्ट में धांधली हुई है। महाराष्ट्र चुनाव का उदाहरण देकर ये लगातार डुप्लीकेट वोटर्स का रोना रोते हैं। अब जब चुनाव आयोग ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए SIR प्रक्रिया शुरू की है, तो यही लोग विरोध करने लगे हैं।
चुनाव आयोग की विशेष गहन समीक्षा (Special Intensive Review) प्रक्रिया के तहत संदिग्ध मतदाताओं की जांच की जाती है। इसमें एक ही नाम के कई वोटर, गलत पते वाले लोगों या फर्जी वोटरों की पहचान कर उन्हें लिस्ट से हटाया जाता है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस प्रक्रिया का इस्तेमाल विपक्षी समर्थकों को वोटर लिस्ट से हटाने के लिए कर रही है।
चिराग पासवान ने इस पर प्रहार करते हुए कहा कि हकीकत यह है कि विपक्ष जानता है कि वो चुनाव नहीं जीतेंगे। पहले EVM को दोष देते थे, अब वोटर लिस्ट को कोस रहे हैं। जब चुनाव आयोग ने उनकी शिकायतों पर कार्रवाई शुरू की, तो ये बवाल मचाने लगे। उन्होंने आगे कहा कि SIR प्रक्रिया से केवल अधिकृत मतदाताओं को ही वोटिंग का अधिकार मिलेगा, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा है।