/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/nitish-kumar-pension-scheme-1-2025-07-09-08-32-19.jpg)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जुलाई को एक ऐतिहासिक निर्णय की घोषणा कर 1 करोड़ 11 लाख लाभुकों को खुशखबरी देने जा रहे हैं। इस योजना के तहत छह पेंशन योजनाओं के तहत 60 लाख से अधिक लाभुकों के लिए पेंशन राशि पहली बार 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है, और इस बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण ₹1227 करोड़ की राशि के साथ सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से किया जाएगा।
इस आयोजन को राज्य स्तर का उत्सव का रूप देने का निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में सभी 38 जिलों के मुख्यालय, 534 प्रखंड मुख्यालय, 8053 ग्राम पंचायत और लगभग 43,790 राजस्व ग्राम तक इस समारोह का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए। बिहार सरकार का उद्देश्य किसी भी लाभुक को छूट न मिले और हर कोई इस कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री का संबोधन सीधे सुन पाए।
बैठक में यह भी ध्यान रखा गया कि आयोजन स्थल पर लाभुकों के लिए भोजन, पेयजल, बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ मुख्यमंत्री के संबोधन को लाइव प्रसारित करने की सुव्यवस्थित व्यवस्था हो। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सभी जगह पांच मिनट की लघु फिल्म और एक मिनट का टीवी विज्ञापन भी जारी करने का निर्णय लिया गया है।