Advertisment

भोजपुर पुलिस एनकाउंटर: चंदन मिश्रा हत्याकांड में बलवंत समेत 2 गैंगस्टर ढेर, तौसीफ को हथियार देने का खुलासा

भोजपुर में चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपी बलवंत व रविरंजन से पुलिस मुठभेड़ में घायल। जानें कैसे बलवंत ने तौसीफ को दी थी पिस्टल और शेरू सिंह से था कनेक्शन। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Chandan Mishra murder encounter buxar bihar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चंदन मिश्रा हत्याकांड में नया मोड़, भोजपुर के बिहिया इलाके में पुलिस-एसटीएफ की टीम ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ कर दो आरोपियों को गोली मार दी। घायल आरोपियों में बलवंत कुमार (22) और रविरंजन सिंह (20) शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक अन्य आरोपी अभिषेक को हथियार के साथ गिरफ्तार भी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलवंत वही शख्स है जिसने तौसीफ उर्फ बादशाह को हत्याकांड के लिए पिस्टल दी थी।

मंगलवार सुबह करीब 5:45 बजे, बिहिया-कटेया रोड पर नदी के किनारे पुलिस को संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली। जब पुलिस टीम ने उन्हें घेरा, तो आरोपियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बलवंत और रविरंजन को गोली मार दी। दोनों को बिहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। रविरंजन को जांघ में गोली लगी है, जबकि बलवंत के हाथ-पैर में चोट आई है।

बलवंत कुमार, जिसे पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी, चंदन मिश्रा हत्याकांड का प्रमुख सूत्रधार माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, बलवंत ने ही तौसीफ और अन्य शूटरों को 10 पिस्टल दी थी। वह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह के संपर्क में था और उसके इशारे पर काम कर रहा था। चंदन की हत्या करने वाले पांच शूटरों को बलवंत ने ही अस्पताल पहुंचाया था।

चंदन मिश्रा हत्याकांड में गिरफ्तार तौसीफ उर्फ बादशाह को 72 घंटे की पुलिस रिमांड मिली है। पुलिस मंगलवार को उसे बेऊर जेल से लाकर पूछताछ करेगी। तौसीफ ने हत्याकांड के बाद अपनी दाढ़ी कटवा ली थी ताकि पहचाना न जा सके। पुलिस को शक है कि इस पूरे केस में और भी बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

Advertisment

पटना के पारस अस्पताल में 12 जुलाई को गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से पुलिस ने कई गिरफ्तारियां की हैं। माना जा रहा है कि यह हत्या पुराने गैंगवार का नतीजा है, जिसमें शेरू सिंह और अन्य दबंगों का हाथ हो सकता है।

Bihar news Bihar News Hindi bihar news live hindi bihar news live aaj ka Bihar news 2025 bihar newslive चंदन मिश्रा मर्डर
Advertisment
Advertisment