Advertisment

पटना में CWC की बैठक के बाद कांग्रेस का बड़ा ऐलान: क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?

पटना में हुई कांग्रेस कार्यसमिति बैठक के बाद महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बड़ा दावा किया कि तेलंगाना की तरह बिहार में भी दो माह के भीतर कांग्रेस की सरकार बनेगी। क्या बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे?

author-image
YBN Bihar Desk
Mallikarjun Kharge CWC Meeting Patna

पटना, वाईबीएन संवाददाता |

पटना में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की विस्तारित बैठक ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। बुधवार को करीब साढ़े चार घंटे चली इस बैठक में कांग्रेस ने कई राजनीतिक, कूटनीतिक और सामाजिक प्रस्ताव पारित किए। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार की जनता अब एनडीए सरकार से परेशान हो चुकी है। बिहार में बेरोजगारी और पलायन चरम पर है। किसान मजदूर त्रस्त हैं। चारो ओर बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन, नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार से कोई मतलब नहीं है। खखड़गेगे ने SIR के मुद्दे पर भी सरकार पर हमला बोला। 

खड़गे ने आगे कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार की सरकार से पीछा छुड़ाना चाहती है। इसलिए बिहार के लोग अब मन बना चुके हैं कि यहां भी तेलंगाना की तरह कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। राहुल गांधी की रैली में जो भीड़ और जन समर्थन मिला है इससे साफ हो गया है कि बिहार की जनता अबकी बार चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाएगी और बिहार में कांग्रेस सरकार बनाएगी।

बैठक के बाद प्रेस वार्ता में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिस तरह तेलंगाना में कार्यसमिति की बैठक के दो माह बाद कांग्रेस सरकार बनी थी, उसी तरह बिहार में भी दो महीने के भीतर सत्ता परिवर्तन देखने को मिलेगा।

बिहार की जनता से सीधी अपील

इस बैठक में पार्टी ने बिहार की जनता से सीधी अपील की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आज "वोट चोरी" केवल मतपत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं के रोजगार और उनके भविष्य की भी चोरी है। इसी संदर्भ में पार्टी ने अपने संकल्प अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। कन्हैया कुमार ने प्रेस वार्ता में जनता के नाम यह अपील पढ़कर सुनाई और कहा कि बिहार की राजनीतिक लड़ाई अब लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई बन चुकी है।

Advertisment

गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस बैठक को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जोड़ा है। रामगढ़ अधिवेशन की याद दिलाते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि जिस धरती ने संविधान सभा के विचार को जन्म दिया था, उसी बिहार से अब लोकतंत्र बचाने का नया अभियान शुरू हो रहा है। यह बैठक न केवल कांग्रेस की चुनावी रणनीति का हिस्सा है बल्कि संगठन को मजबूती देने और विपक्षी राजनीति में अपनी केंद्रीय भूमिका को स्थापित करने का भी प्रयास है।

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | CWC Meeting Patna

CWC Meeting Patna Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment