/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/patna-fire-2025-07-02-16-07-00.jpg)
बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर क्षेत्र के सगुना-खगौल रोड पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक व्यस्त कॉम्प्लेक्स की ऊपरी मंजिल से धुएं और आग की लपटें उठती दिखाई दीं। बताया जा रहा है कि आग Caelum Restaurant के चौथे और पांचवें फ्लोर पर लगी, जो कि Mahindra Aashiyana Enclave Complex की ऊपरी मंजिलों पर स्थित है।
रेस्टोरेंट के ठीक नीचे स्थित प्रसिद्ध Zudio Showroom को भी खतरे में देखा गया, क्योंकि आग तेजी से फैलती नजर आई। लोगों की माने तो रेस्टोरेंट में कई लोग फंसे हुए थे, और अंदर मौजूद स्टाफ अपनी जान की परवाह किए बिना आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा रहा।
दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचते ही राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। रेस्टोरेंट की डिज़ाइन दो फ्लोर में फैली हुई है — पांचवें फ्लोर पर डाइनिंग एरिया है, जबकि छठे फ्लोर पर सेलिब्रेशन और पार्टी स्पेस। इस स्ट्रक्चर के चलते आग बुझाने में अतिरिक्त चुनौतियाँ सामने आईं।