Advertisment

दरभंगा-बेंगलुरु सीधी उड़ान सेवा दोबारा शुरू, लेकिन पहले दिन ही देरी और महंगे टिकटों ने बढ़ाई चिंता

दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान सेवा दोबारा शुरू हो गई है। पहले दिन फ्लाइट लेट रही और टिकट की कीमत ₹10,000 पार पहुंच गई, जिससे यात्रियों में नाराजगी है।

author-image
YBN Bihar Desk
Darbhanga-Airport
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लंबे इंतजार के बाद दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी विमान सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है। इस रूट पर स्पाइसजेट की उड़ान SG 534 ने सोमवार को उड़ान भरी, जिससे खासकर बेंगलुरु में कार्यरत बिहार के प्रवासी यात्रियों को राहत मिली है। लेकिन शुरुआत के पहले ही दिन उड़ान करीब तीन घंटे देरी से पहुंची, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पहले दिन ही लेट हुई फ्लाइट SG 534

स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 534 को दोपहर 12:50 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन यह 3:34 बजे पहुंची। देरी के कारण यात्री नाराज दिखे, हालांकि उड़ान के दोबारा शुरू होने से कई लोगों ने राहत की सांस ली।

हवाई किराए ने बढ़ाई चिंता

उड़ान की वापसी जहां खुशी लेकर आई, वहीं टिकट के दामों में भारी बढ़ोतरी यात्रियों के लिए परेशानी बन गई है। एक तरफ जहां आम यात्री लंबे समय से इस सेवा की प्रतीक्षा कर रहे थे, वहीं अब ₹10,000 से अधिक के टिकट ने उनकी जेब पर सीधा असर डाला है।

दरभंगा से बेंगलुरु (Ticket Rates):

  • 6 मई: ₹9499
  • 7-8 मई: ₹8921
  • 9-10 मई: ₹9499

बेंगलुरु से दरभंगा (Ticket Rates):

  • 6 मई: ₹11075
  • 7 मई: ₹10235
  • 8 मई: ₹9499
  • 9 मई: ₹10235
  • 10 मई: ₹9499
latest bihar news Bihar News Today Bihar News Hindi Bihar news
Advertisment
Advertisment