Advertisment

दरभंगा में मंत्री जीवेश कुमार की गाड़ी पर हमला, सड़क विवाद से भड़का हंगामा, एक ग्रामीण घायल

दरभंगा जिले में मंत्री जीवेश कुमार की गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। सड़क निर्माण को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया।

author-image
YBN Bihar Desk
Jivesh Mishra Minister

बिहार में दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव में रविवार देर शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब नीतीश सरकार में मंत्री और विधायक जीवेश कुमार के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और एक ग्रामीण घायल हो गया।

मामला तब बिगड़ा जब जीवेश कुमार अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारियों पर बैठक और विभिन्न गांवों में समस्याएं सुनने पहुंचे थे। पहले उन्होंने चोरी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिया। इसके बाद रामपट्टी गांव में मातमी घर पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। इसी दौरान आधा दर्जन युवकों ने मंत्री से बीते दस वर्षों का हिसाब मांगना शुरू कर दिया।

तनाव उस वक्त बढ़ गया जब एक युवक माइक लेकर आगे आया और सवाल दागा कि यह सड़क क्यों नहीं बनी? जवाब मिला कि सड़क पहले ही पास हो चुकी है और जल्द बन जाएगी। लेकिन इसी बीच समर्थक और विरोधी आमने-सामने आ गए। स्थिति इतनी बिगड़ी कि मंत्री की गाड़ी पर हमला कर दिया गया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन के काफिले की दो गाड़ियों को भी भीड़ ने घेर लिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात काबू में किए और मंत्री के काफिले को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में दिवाकर साहनी उर्फ दिलीप साहनी नामक ग्रामीण घायल हो गया। उसकी पिटाई से कपड़े फट गए और उसे तुरंत इलाज की जरूरत पड़ी।

Advertisment

मंत्री के आप्त सचिव सब्बू कुमार ने मामले को बड़ा विवाद मानने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि कुछ युवक सड़क निर्माण को लेकर सवाल कर रहे थे। उन्हें समझाया गया कि सड़क पास हो चुकी है, जल्द काम शुरू होगा। लेकिन कुछ उपद्रवी माहौल बिगाड़ने लगे और हंगामा हो गया।

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive 

bihar newslive Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment