/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/pm-modi-abuse-2025-08-29-13-48-09.jpg)
बिहार की सियासत में शुक्रवार को एक नया मोड़ आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा, जो पेशे से जीप ड्राइवर है, वही इस पूरे विवाद का मुख्य आरोपी है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और बिहार चुनावी राजनीति के केंद्र में आ गया।
कांग्रेस नेता द्वारा आयोजित स्वागत मंच पर कहे गए थे अपशब्द
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा जब दरभंगा के सिमरी पहुंची थी, तब कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद की ओर से एक स्वागत मंच तैयार किया गया था। इसी मंच से रिजवी ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के खिलाफ अपशब्द कहे। मंच पर बोले गए इन शब्दों का वीडियो जैसे ही सामने आया, भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और महागठबंधन पर तीखे हमले शुरू कर दिए।
दरभंगा पुलिस ने देर रात छापेमारी कर रिजवी को गिरफ्तार किया और सिमरी थाने में रखकर पूछताछ शुरू की। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से प्रत्यक्ष संबंध है या नहीं। पुलिस का कहना है कि वह पेशे से पिकअप ड्राइवर है और मामले की जांच जारी है।
इस विवाद पर भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गांधी से माफी की मांग की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे “सबसे घृणित राजनीति” बताया और कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उनके नेताओं ने लगातार ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भाजपा के कई अन्य नेताओं ने भी इस मुद्दे को जनता के सामने जोर-शोर से उठाया।
वहीं, कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद, जिनके मंच से यह विवाद शुरू हुआ, उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि घटना से उनका सीधा संबंध नहीं है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी और कहा कि जब अपशब्द कहे गए, तब वह राहुल गांधी के काफिले के साथ मुजफ्फरपुर की ओर रवाना हो चुके थे।
Bihar News Hindi | Bihar news 2025 | Bihar news