/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/baba-bageshwar-in-patna-bihar-2025-06-29-10-52-05.jpg)
पटना में 6 जुलाई को होने वाले बहुचर्चित संत समागम पर फिलहाल असमंजस की स्थिति बन गई है। बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख आचार्य धीरेंद्र शास्त्री सहित देश के कई प्रमुख संतों का गांधी मैदान में कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन पटना जिला प्रशासन ने फिलहाल इस आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
विधि व्यवस्था बिगड़ने की आशंका
प्रशासन के अनुसार, पिछले आयोजनों में असाधारण भीड़ के कारण भीड़ नियंत्रण और विधि व्यवस्था बिगड़ने की आशंका रहती है। विशेष रूप से नौबतपुर में हुए कार्यक्रम के अनुभवों को देखते हुए प्रशासन अब किसी भी बड़े आयोजन से पहले भीड़ प्रबंधन की पूरी रिपोर्ट चाहता है। जिला नियंत्रण कक्ष को कई सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस बार आयोजन में पहले से कहीं अधिक भीड़ उमड़ सकती है।
प्रशासन का कहना है कि गांधी मैदान जैसे महत्वपूर्ण स्थल पर हजारों की भीड़ जुटने की स्थिति में शहरी यातायात, सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। इसलिए भीड़ का अनुमान लगाने और नियंत्रण योजना बनाने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
संभावना जताई जा रही है कि अगर भीड़ प्रबंधन को लेकर संतोषजनक रिपोर्ट सामने आती है तो अंतिम समय में आयोजन को सशर्त अनुमति दी जा सकती है। हालांकि अब सबकी निगाहें प्रशासनिक समिति की रिपोर्ट और राज्य सरकार की नीति पर टिकी हैं।