/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/ed-raid-bihar-2025-08-13-10-11-57.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार के सकरा प्रखंड के बिशनपुर वहनगरी गांव में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मॉडल पंचायत की मुखिया बबीता देवी के आवास पर छापा मारा। यह वही बबीता देवी हैं, जिन्हें पंचायती राज संस्थाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। लेकिन आज उनके घर पर ED की कार्रवाई ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।
सुबह ही पहुंची ईडी की टीम
सुबह करीब 6 बजे, कई वाहनों में सवार ED के अधिकारियों और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया। मुखिया के घर के मुख्य दरवाजे को सील कर दिया गया और औपचारिक दस्तावेज दिखाने के बाद टीम ने अंदर प्रवेश किया। ED की टीम ने घर के अंदर मौजूद अलमारियों, तिजोरियों और दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी। साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, बैंक पासबुक और संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों को भी जब्त किया गया।
मनी लॉन्ड्रिंग
अभी तक ED ने आधिकारिक तौर पर इस कार्रवाई का कारण नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह मामला वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हो सकता है। पिछले कुछ महीनों से बिहार की कई पंचायतों में सरकारी योजनाओं के फंड में गड़बड़ी के आरोप सामने आए हैं। ऐसे में, एक पुरस्कृत मुखिया के घर ED की कार्रवाई ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया है।
ED की कार्रवाई की खबर फैलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मुखिया के घर के बाहर जमा हो गए। मीडिया की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। Bihar news