/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/WsT0GqO2xXmYNQPbvggX.jpg)
बिहार में युवाओं के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगी है। मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारकी सरकार ने तकनीकी शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 'स्टार्टअप सेल' स्थापित करने का निर्देश दिया है।
- स्टार्टअप से जुड़े स्किल्स सिखाए जाएंगे
- विशेषज्ञों और उद्यमियों से नेटवर्किंग कराई जाएगी
- नवाचार को प्रोजेक्ट के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
- मशीन लर्निंग (ML)
- ब्लॉकचेन
- डेटा साइंस
- ड्रोन और UAV
- AR/VR और रोबोटिक्स
- रिन्यूएबल एनर्जी
- क्लाउड कंप्यूटिंग
यह कदम बिहार को भविष्य की तकनीकों के केंद्र के रूप में उभरने का अवसर देगा।
राज्य के युवाओं को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म
इस योजना के ज़रिएबिहार के ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के छात्र उद्यमिता को करियर विकल्प के रूप में देखने लगेंगे, जिससे राज्य से बाहर पलायन करने की प्रवृत्ति भी कम होगी।
इसके साथ ही, आस-पास के अन्य शैक्षणिक संस्थानों और शिक्षक समुदाय को भी इसमें शामिल करएक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टमविकसित करने की योजना है।