/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/ritesh-pandey-ips-jai-prakash-singh-2025-07-18-12-12-35.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रशांत किशोर के राजनीतिक मंच 'जनसुराज' को दो बड़े नामों का समर्थन मिला है। सारण जिले के पूर्व आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह और मशहूर भोजपुरी गायक रितेश पांडे ने शनिवार को जनसुराज में शामिल होने का ऐलान किया। इसके साथ ही राज्य की राजनीति में नए समीकरण बनने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
कौन हैं ये नए जनसुराज सदस्य?
जय प्रकाश सिंह: हिमाचल प्रदेश कैडर के इस आईपीएस अधिकारी ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया था। सारण जिले के मूल निवासी सिंह को प्रशासनिक अनुभव और साफ छवि वाले नेता के तौर पर देखा जा रहा है।
रितेश पांडे: भोजपुरी संगीत जगत के इस चर्चित चेहरे का राजनीति में प्रवेश स्थानीय युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उनके लाखों फैन्स को अब जनसुराज से जोड़ा जा सकेगा।