Advertisment

Muzaffarpur में JDU नेता के घर पर फायरिंग, CCTV में कैद हुए हमलावर

मुजफ्फरपुर में JDU नेता पप्पू सिंह के घर अपराधियों ने 6-7 राउंड फायरिंग की। CCTV में बाइक सवार हमलावर कैद हुए। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, पुलिस जांच में जुटी है।

author-image
YBN Bihar Desk
Muzaffarpur News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता दिख रहा है। ताजा मामला सामने आया है मुजफ्फरपुर से, जहां JDU महानगर उपाध्यक्ष और क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह के घर पर देर रात अंधाधुंध फायरिंग की गई। घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

रात के सन्नाटे में गोलियों की गूंज

यह घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौड़ी मोहल्ले की है। रविवार देर रात कुछ बाइक सवार अपराधी पप्पू सिंह के घर के बाहर पहुंचे और लगातार 6-7 गोलियां चलाईं। गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। पप्पू सिंह ने समय रहते दूसरे कमरे में छिपकर अपनी जान बचा ली।

CCTV फुटेज में हमलावर कैद

घटना के बाद सामने आए CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि अपराधी एक बाइक पर सवार होकर फायरिंग के बाद भागते हैं। यह फुटेज अब पुलिस की जांच का अहम हिस्सा बन गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 6 खोखे बरामद किए। फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से कोई ठोस सबूत इकट्ठा किया जा सके। पुलिस आस-पास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और इलाके में पूछताछ कर रही है।

राजनीति से जुड़ा रंजिश का मामला?

पप्पू सिंह, जो न केवल JDU के पदाधिकारी हैं बल्कि क्षत्रिय महासभा जैसे संगठन से भी जुड़े हैं, उनके ऊपर यह हमला राजनीतिक रंजिश की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। रात के वक्त अचानक हुई इस फायरिंग ने स्थानीय निवासियों को डरा दिया है। लोगों का कहना है कि पहले भी इस इलाके में छिटपुट घटनाएं होती रही हैं, लेकिन किसी नेता के घर पर इस तरह का हमला पहली बार हुआ है। सवाल यह भी है कि जब नेता सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी?

Bihar Bihar news latest bihar news Bihar News Today
Advertisment
Advertisment