Advertisment

Gaya Airport Code Row: 'GAY' कोड पर BJP सांसद और LGBTQ एक्टिविस्ट्स में तीखी बहस

बिहार के गया एयरपोर्ट के कोड 'GAY' को लेकर BJP सांसद भीम सिंह और LGBTQ एक्टिविस्ट्स में विवाद छिड़ा। सांसद ने कोड बदलने की मांग की, जबकि एक्टिविस्ट्स ने माफी मांगने की अपील की।

author-image
YBN Bihar Desk
Gayaji Airport

पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Gaya Airport) के कोड 'GAY' को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह ने इस कोड को बदलने की मांग की है, जिस पर LGBTQ (लेस्बियन, गे, बाइसेक्शुअल, ट्रांसजेंडर, क्वीर) एक्टिविस्ट्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सांसद से माफी मांगने की अपील की है और कहा है कि यह बयान समुदाय के प्रति पूर्वाग्रह को दर्शाता है।

गया एयरपोर्ट का IATA (इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) कोड 'GAY' है। भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह ने राज्यसभा में इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अंग्रेजी में 'GAY' शब्द को सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से असहज और अपमानजनक माना जाता है, इसलिए इसे बदला जाना चाहिए।

इस पर केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने जवाब दिया कि एयरपोर्ट कोड IATA द्वारा तय किए जाते हैं और इन्हें सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही बदला जा सकता है। उन्होंने बताया कि पहले भी एयर इंडिया ने इस कोड को बदलने की कोशिश की थी, लेकिन IATA ने मना कर दिया था क्योंकि ये कोड स्थायी होते हैं और केवल सुरक्षा जैसे गंभीर कारणों से ही बदले जाते हैं।

LGBTQ एक्टिविस्ट्स का गुस्सा, मांगी माफी

सांसद के बयान पर LGBTQ एक्टिविस्ट्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक्टिविस्ट्स का कहना है कि सांसद का बयान दिखाता है कि वह पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से हटाते हुए LGBTQ समुदाय के सम्मान के अधिकार को मान्यता दी थी। उन्हें (भीम सिंह) खुद को शिक्षित करने की जरूरत है।

क्या IATA कोड बदलना संभव है?

Advertisment

IATA के नियमों के अनुसार, एयरपोर्ट कोड्स को बेहद खास परिस्थितियों में ही बदला जा सकता है। अब तक ऐसे बहुत कम उदाहरण हैं जहां एयरपोर्ट कोड बदले गए हों। गया एयरपोर्ट का नाम 'गयाजी' के नाम पर है, और इसका कोड 'GAY' इसी का संक्षिप्त रूप है।

Bihar News

Gaya Airport Bihar news
Advertisment
Advertisment