/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/nbKDg1zwGcRAl9w20Tqz.jpg)
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिसने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर मस्जिदों से फतवा जारी किया जाएगा तो मंदिरों से भी हुंकार उठेगी। इतना ही नहीं, उन्होंने मुस्लिम समाज को "नमक हराम" कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया।
गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साझेदारी को बिहार के विकास के लिए ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ लेता है लेकिन वोट देने में बीजेपी को नजरअंदाज करता है। सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब उनसे पूछा गया कि योजनाओं का लाभ लिया तो मुसलमानों ने स्वीकार किया, लेकिन जब उनसे कहा गया कि मोदी जी को वोट दिया तो उन्होंने खुदा की कसम खाने से इनकार कर दिया। गिरिराज ने इसी संदर्भ में उन्हें नमक हराम कह डाला।
अपने संबोधन में सिंह ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की मां को लेकर बनाए गए एआई वीडियो का भी जिक्र किया। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे वीडियो बनाना चरित्रहीनता और धोखाधड़ी की निशानी है। उनके मुताबिक, कांग्रेस बार-बार गलत प्रचार करके देश की जनता को गुमराह करना चाहती है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी कांग्रेस पर आरोप लगाया और कहा कि यह "विनाश काले विपरीत बुद्धि" की स्थिति है, जिससे कांग्रेस का पतन तय है।
दूसरी ओर, विपक्षी दलों ने गिरिराज सिंह के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह बयान उनकी हताशा का परिणाम है। तिवारी ने आरोप लगाया कि गिरिराज सिंह पहले भी मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने जैसी बातें कह चुके हैं और अब चुनावी हार का डर उन्हें ऐसे बयान देने पर मजबूर कर रहा है।
Giriraj Singh | Bihar News Hindi | Bihar news 2025 | Bihar news