/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/gopal-khemka-bihar-2025-07-05-15-00-26.jpg)
राजधानी के जाने-माने बिजनेसमैन गोपाल खेमका की निर्मम हत्या ने पूरे बिहार को झकझोर दिया है। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे पटना क्लब के पास हुए इस हमले में अंजाम देने वाले हमलावरों ने खेमका को सरेआम गोली मारी। घटना के बाद जब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा परिवार को सांत्वना देने पहुंचे, तो खेमका की मां का रो-रोकर बुरा हाल था। उन्होंने डिप्टी सीएम से कहा - "पहले पोता गया, अब बेटा गया... सरकार हमारा उद्धार करिए।"
7 साल में दूसरी हत्या: परिवार का सदमा
यह परिवार के लिए पहला झटका नहीं था। 7 साल पहले गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी इसी तरह हत्या हुई थी। अब पिता की हत्या ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
CCTV फुटेज ने बताई हत्याकांड की पूरी कहानी
हत्या का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक अकेला हमलावर अपार्टमेंट गेट के पास इंतजार कर रहा था। गोपाल खेमका के गाड़ी से उतरते ही उसने गोली मारी। हत्यारा स्कूटी पर भाग निकला।
पुलिस लापरवाही पर परिवार का गुस्सा
परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि घटना के 1.5 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि गांधी मैदान थाना सिर्फ 500 मीटर दूर है। इसके अलावा पिछली घटनाओं के बाद भी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिया आश्वासन
परिवार से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। उन्होंने मामले की गंभीरता को स्वीकार किया। साथ ही पुलिस जांच में तेजी लाने का वादा किया।