Advertisment

गोपाल खेमका हत्याकांड: बिजनेस रंजिश में बिल्डर अशोक शाह का हाथ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना के बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या में बिल्डर अशोक शाह और शूटर उमेश यादव का हाथ, पुलिस ने किया गिरफ्तार। जानें कारोबारी विवाद, सुपारी की सच्चाई और एनकाउंटर में मारे गए हथियार सप्लायर की पूरी कहानी।

author-image
YBN Bihar Desk
Gopal Khemka Murder Patna Bihar Investigation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना के मशहूर बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या का मामला अब बड़े खुलासे की ओर बढ़ रहा है। पुलिस ने इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड बिल्डर अशोक शाह और शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, हथियार सप्लायर राजा उर्फ विकास का एनकाउंटर में मारा जाना भी इस मामले को और गंभीर बना देता है।

गोपाल खेमका की हत्या शुक्रवार रात उनके गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित घर के बाहर हुई थी। अंजाम देने वाला शूटर उमेश यादव है, जिसे साढ़े तीन लाख रुपये में यह काम सौंपा गया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि बिल्डर अशोक शाह ने ही इस हत्या की सुपारी दी थी। दोनों के बीच कारोबारी विवाद को हत्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

पटना पुलिस की स्पेशल टीम ने सबसे पहले शूटर उमेश यादव को मालसलामी इलाके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अशोक शाह का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने उदयगिरि अपार्टमेंट में छापेमारी कर अशोक शाह को गिरफ्तार किया। साथ ही, हथियार सप्लायर राजा को भी पकड़ा गया, लेकिन मालसलामी के पीरदमिया घाट के पास हुए एनकाउंटर में वह मारा गया।

अशोक शाह और गोपाल खेमका का कनेक्शन

अशोक शाह उदयगिरि अपार्टमेंट में रहता है और उसका सरिया का कारोबार भी है। वह गोपाल खेमका का परिचित था, लेकिन बिजनेस को लेकर दोनों के बीच रंजिश चल रही थी। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि यह हत्या पैसे और कारोबारी प्रतिस्पर्धा की वजह से करवाई गई।

Advertisment

आज होगा पुलिस का बड़ा खुलासा

पटना पुलिस मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का डिटेल्ड खुलासा करेगी। गोपाल खेमका के परिवार को न्याय दिलाने की कवायद तेज हो गई है। यह मामला बिहार के अपराधिक इतिहास में एक और काले अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है।

Bihar news Bihar news 2025 Bihar News Hindi bihar newslive
Advertisment
Advertisment