Advertisment

गोपाल खेमका हत्याकांड: शूटर उमेश ने कबूला, 4 लाख की सुपारी का खुलासा, DGP बोले- जांच जारी

पटना के बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड का खुलासा! शूटर उमेश यादव ने कबूला, 4 लाख रुपये की सुपारी का सच। DGP विनय कुमार ने बताया - जांच जारी। पूरी खबर पढ़ें।

author-image
YBN Bihar Desk
Gopal Khemka Murder Patna Bihar Investigation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना के प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड का रहस्य अब सामने आ गया है। बिहार पुलिस ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य शूटर उमेश यादव के गिरफ्तारी और उसके कबूलनामे की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, हत्या के लिए 4 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी और इस मामले में बिल्डर अशोक साहू समेत कई लोग शामिल हैं।

Advertisment

हत्याकांड का पूरा मामला क्या है?

गोपाल खेमका की हत्या 15 जून को पटना के एक व्यस्त इलाके में हुई थी। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी उमेश यादव ने गहन पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसके घर से 56 राउंड गोलियां और 9mm की 14 लाइव कारतूसें बरामद हुई हैं। इसके अलावा, हत्या में इस्तेमाल की गई बरेटा पिस्टल भी जब्त कर ली गई है।

4 लाख की सुपारी और जमीन विवाद कनेक्शन

Advertisment

पुलिस ने खुलासा किया कि बिल्डर अशोक साहू ने इस हत्या के लिए 4 लाख रुपये की सुपारी दी थी। फिरौती की रकम का 3.5 लाख रुपये अगले दिन मालसलामी थाने के पास हस्तांतरित किया गया। अशोक साहू के पास से जमीन के कागजात भी बरामद हुए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि जमीन विवाद इस हत्याकांड का प्रमुख कारण हो सकता है।

एनकाउंटर में मारा गया लाइनर, DGP ने कहा- जांच जारी

इस मामले में एक अन्य आरोपी राजा उर्फ विकास, जो हत्या में लाइनर (मध्यस्थ) की भूमिका में था, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। हालांकि, DGP विनय कुमार ने स्पष्ट किया कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है और सभी संभावित कोणों से मामले की छानबीन की जा रही है।

Advertisment

राजनीतिक रिएक्शन और बिहार का अपराध ग्राफ

इस हत्याकांड ने एक बार फिर बिहार के अपराधिक माहौल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेजस्वी यादव और चिराग पासवान जैसे नेताओं ने नीतीश सरकार पर कानून-व्यवस्था को

Bihar news Bihar News Hindi bihar news live hindi Bihar news 2025 bihar newslive
Advertisment
Advertisment