/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/gopal-khemka-murder-patna-bihar-2025-07-05-14-11-36.jpg)
बिहार की राजधानी पटना में एक बड़े उद्योगपति की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है। गांधी मैदान थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में व्यापारी गोपाल खेमका को उनके अपार्टमेंट के गेट पर हेलमेट पहने एक अज्ञात बंदूकधारी ने सिर्फ 6 सेकंड में गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि हत्यारा पहले से ही गेट के पास खड़ा था और जैसे ही खेमका की कार आई, उसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
CCTV फुटेज में क्या दिखा?
CCTV फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि हत्यारा हेलमेट पहने सफेद स्कूटी पर सवार था और गेट के पास इंतजार कर रहा था। रात 11:38 बजे जैसे ही गोपाल खेमका की कार गेट पर रुकी, हत्यारा आगे बढ़ा और 6 सेकंड के अंदर गोली चला दी। फायरिंग के बाद वह तुरंत स्कूटी से भाग निकला। कार के पीछे आ रहे लोगों ने जब तक हालात समझे, हत्यारा फरार हो चुका था।
परिवार का दर्द: "बेटे के बाद अब पिता की हत्या"
गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका ने बताया कि उनके भाई बांकीपुर क्लब से लौट रहे थे और उनके साथ कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने कहा कि अगर कोई खतरा होता, तो वह रात में अकेले नहीं जाते। पुलिस को पता लगाना चाहिए कि उन्हें किसने मारा और क्यों?
यह घटना इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हाजीपुर में उनकी फैक्ट्री के बाहर इसी तरह हत्या कर दी गई थी। उस समय भी हत्यारों ने पहले से घात लगाकर हमला किया था।