/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/uC3GGMexwyytf41wtzwM.jpg)
बिहार सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए 2010 बैच के 14 आईएएस अधिकारियों को सचिव/सचिव स्तर के पद पर कार्य करने हेतु पदोन्नति दी है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD Bihar) की ओर से जारी अधिसूचना में इन अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
प्रमुख अधिकारी जिन्हें प्रमोशन मिला:
राजीव रंजन (दरभंगा डीएम) अब सचिव स्तर पर कार्यरत रहेंगे।
कौशल किशोर को समेकित बाल विकास सेवा निदेशक बनाया गया।
रचना पाटिल को संस्कृति, युवा, कला, सामान्य प्रशासन जैसे कई विभागों का अतिरिक्त प्रभार मिला।
अवनीश कुमार सिंह (मुंगेर डीएम) और दिनेश कुमार राय (बेतिया डीएम) भी प्रमोट हुए।
जहां एक ओर आईएएस अधिकारियों को प्रमोट किया गया, वहीं आईपीएस कुंदन कृष्णन को स्थानिक आयुक्त, बिहार भवन, नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे अभी अपर महानिदेशक (मुख्यालय) के पद पर कार्यरत हैं और एसटीएफ ऑपरेशन्स का दायित्व भी संभाल रहे हैं।