/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/rahul-gandhi-tejashwi-yadav-2025-08-04-10-36-03.webp)
बिहार में महागठबंधन ने चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) और ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने के विरोध में बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 17 अगस्त से "वोटर अधिकार यात्रा" शुरू की जाएगी, जो 16 दिनों तक चलेगी और 25 जिलों से होकर गुजरेगी।
सत्ताधारियों के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग : RJD
चुनाव आयोग द्वारा शुरू किए गए गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के तहत बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। महागठबंधन का आरोप है कि यह सत्तारूढ़ दलों की साजिश है ताकि विपक्षी समर्थक मतदाताओं को वोटिंग से वंचित किया जा सके। RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इसे "वोट डकैती" बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग सत्ताधारियों के इशारे पर काम कर रहा है। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
राहुल-तेजस्वी की जनयात्रा: कहाँ-कहाँ होगा जनसंवाद?
यह यात्रा 17 अगस्त को रोहतास जिले के सासाराम से शुरू होगी और 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी। इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 25 जिलों में जनसभाएं करेंगे और मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे। यात्रा का मार्ग इस प्रकार होगा:
सासाराम → औरंगाबाद → गया → नवादा → नालंदा → शेखपुरा → जमुई → लखीसराय → मुंगेर → भागलपुर → कटिहार → पूर्णिया → अररिया → सुपौल → मधुबनी → दरभंगा → मुजफ्फरपुर → सीतामढ़ी → मोतिहारी → पश्चिमी चंपारण → गोपालगंज → सीवान → छपरा → आरा → पटना
"चुनाव आयोग में बैठे हैं धूर्त लोग!" – कांग्रेस का हमला
बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आयोग में धूर्त और मूर्ख लोग बैठे हैं, जो सरकार के इशारे पर मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस यात्रा को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है और लोग सरकार के खिलाफ आक्रोशित हैं।
महागठबंधन इस यात्रा के जरिए न सिर्फ मतदाता सूची विवाद को उजागर करना चाहता है, बल्कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनाधार भी मजबूत करना चाहता है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यह संयुक्त रैली दिखाने का प्रयास है कि इंडिया गठबंधन बिहार में एकजुट है और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए तैयार है।