/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/bihar-bandh-rahul-gandhi-mukesh-sahani-2025-07-09-15-50-05.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । दिल्ली में गुरुवार को INDIA गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं ने आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की। राहुल गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में आरजेडी के तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) सहित कई दलों के नेताओं ने भाग लिया। हालांकि, तेजस्वी यादव द्वारा पहले उठाए गए चुनाव बहिष्कार के प्रस्ताव पर इस बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई।
"लोकतंत्र पर भरोसा, मजबूती से लड़ेंगे" - मुकेश सहनी
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया कि गठबंधन ने चुनाव बहिष्कार के बजाय लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं और मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे। जनता के वोट की चोरी रोकना हमारी प्राथमिकता है।
SIR और वोटर लिस्ट में धांधली पर जोर
बैठक में मुख्य रूप से बिहार में SIR (सामाजिक-आर्थिक जनगणना) के विवाद और मतदाता सूची में हुई अनियमितताओं पर चर्चा हुई। राहुल गांधी ने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा सहित विभिन्न राज्यों में मतदाता सूची में हुई धांधली के सबूत पेश किए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर चुनावी प्रक्रिया में हेराफेरी कर रही है।
17 अगस्त से बिहार में राहुल गांधी की यात्रा
बैठक में 17 अगस्त से बिहार में राहुल गांधी के नेतृत्व में एक जनसंपर्क यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया। यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी। इस दौरान गठबंधन के नेता जनता से सीधा संवाद करके भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।
"बिहार में भाजपा का खेल नहीं चलेगा" - मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में भाजपा की रणनीति इस बार काम नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के पास वोट का अधिकार ही एकमात्र ताकत है, जिसे छीना जा रहा है। हम हर बूथ पर नजर रखेंगे ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके।
चुनाव आयोग पर उठे सवाल
बैठक में चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए। नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है और मतदाता सूची से गरीबों और पिछड़ों के नाम गायब किए जा रहे हैं।
Bihar News