/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/mGQDw1x5gak33ppsEaMj.jpg)
बिहार पुलिस के एक आईपीएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। पटना के पूर्व एसएसपी अवकाश कुमार (IPS Avkash Kumar) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड के मशहूर गाने 'मुसाफिर हूं यारो... ना घर है, ना ठिकाना' गाते हुए नजर आ रहे हैं। यह गाना फिल्म 'नमक हलाल' में जितेंद्र कुमार पर फिल्माया गया था।
यह वीडियो अवकाश कुमार के पटना से तबादले के बाद आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम में रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि आईपीएस अधिकारी हाथ में माइक लेकर इस पुराने हिट गाने को पूरे जोश के साथ गा रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अवकाश कुमार का तबादला, कार्तिकेय शर्मा बने नए पटना SSP
गौरतलब है कि अवकाश कुमार को पटना एसएसपी के पद से हटाकर बिहार स्पेशल अर्बन पुलिस (B-SAP) का कमांडेंट बनाया गया है। उनकी जगह पूर्णिया के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा (Kartikey Sharma) को पटना का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। अवकाश कुमार ने पिछले 5 महीनों तक पटना पुलिस की कमान संभाली थी और इस दौरान अपराध दर में कमी लाने के लिए उनकी सख्त कार्रवाई की सराहना हुई थी।
B-SAP 1 में ज्वाइन किया, जवानों ने किया स्वागत
अपनी नई पोस्टिंग पर पहुंचने के बाद अवकाश कुमार का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। बी-सैप 1 के जवानों ने उन्हें ढाका टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों और जवानों का आभार जताया।