Advertisment

Bihar के जमुई का सनसनीखेज मामला: चाची ने भतीजे से की शादी, पति की मौजूदगी में हुआ विवाह

प्यार का चढ़ा ऐसा जुनून की रिश्ते की मर्यादा को ही तार-तार कर दिया। चाची ने अपने गांव के भतीजे से मंदिर में विवाह रचा लिया। कुछ ऐसी ही घटना सिकहरिया गांव में घटी।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Jamui Aunty Married with nephew
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार के जमुई जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने न सिर्फ सामाजिक मानदंडों को चुनौती दी है, बल्कि रिश्तों की परिभाषा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सदर थाना क्षेत्र के सिकहरिया गांव में एक महिला (आयुषी कुमारी) ने अपने ही भतीजे (सचिन दूबे) से विवाह कर लिया और हैरानी की बात यह कि यह शादी उसके पहले पति (विशाल दूबे) की मौजूदगी में हुई!

दरअसल, आयुषी कुमारी की पहली शादी 2021 में विशाल दूबे से हुई थी, जिससे उनकी एक 3 साल की बेटी है। लेकिन पिछले 2 साल से आयुषी का अपने भतीजे सचिन दूबे से प्रेम संबंध चल रहा था। इसके बाद 15 जून को आयुषी अपने पति और बेटी को छोड़कर सचिन के साथ फरार हो गई। बाद में आयुषी ने जमुई कोर्ट में पति से तलाक की अर्जी दाखिल की। अब गांव के मंदिर में पति और परिवार की मौजूदगी में सचिन से शादी रचा ली। 

आयुषी कुमारी (दुल्हन):

इस मामले में आयुषी का कहना है कि अब नया वाला (सचिन) ही मेरा सबकुछ है। हम दो साल से प्यार करते थे और अब हमारे रिश्ते को कानूनी मान्यता मिल गई है।वहीं सचिन का कहना है कि हम दोनों सच्चे प्यार में हैं। मैं आयुषी को जीवनभर खुश रखूंगा। समाज को हमारे फैसले का सम्मान करना चाहिए। जबकि पूर्व पति विशाल दूबे का कहना है कि "अगर यही आयुषी की खुशी है तो मैं उसे रोकूंगा नहीं। लेकिन उसके मेरी मां और बेटी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप झूठे हैं। अब उसकी जिम्मेदारी सचिन की है।"

Bihar Bihar news Bihar News Hindi Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment